
IPL 2025: GT बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 67वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। GT 9 मुकाबलों में जीत के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि CSK को इस संस्करण सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है और वह आखिरी पायदान पर है। CSK इस संस्करण अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
CSK और GT के बीच IPL में 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 में CSK को जीत मिली है, जबकि 4 मैच GT ने अपने नाम किए हैं। इस संस्करण दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में GT को 35 रन से जीत मिली थी। दूसरे मुकाबले को CSK ने 35 रन से अपने नाम किया था।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है GT
GT की टीम को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 33 रन से हार मिली थी। ऐसे में वह उस हार को भूलाकर एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। साई सुदर्शन और शुभमन गिल से इस मुकाबले में जोरदार शुरुआत की उम्मीद होगी। संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है CSK की टीम
CSK का यह संस्करण बेहद खराब गया है। उसे पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली थी। इस संस्करण के अपने आखिरी मुकाबले में ये टीम जीत के इरादे से उतरेगी। मैच में आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। संभावित टीम: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और खलील अहमद
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
GT: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर और दासुन शनाका। CSK: मथीशा पथिराना, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी और रामकृष्ण घोष।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
गिल ने पिछले 10 मुकाबलों में 551 रन बनाए हैं। सुदर्शन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 452 रन निकले हैं। CSK के लिए शिवम ने पिछले 10 मैच में 294 रन बनाए हैं। आयूष के बल्ले से पिछले 6 मैच में 187.27 की स्ट्राइक रेट से 206 रन निकले हैं। GT के लिए कृष्णा ने पिछले 10 मैच में 18 विकेट झटके हैं, जबकि CSK के लिए नूर ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और महेंद्र सिंह धोनी। बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन (उपकप्तान), डेवोन कॉनवे और आयुष म्हात्रे। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: नूर अहमद, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। GT और CSK के बीच होने वाला यह मैच 25 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।