
IPL 2025: SRH बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (LSG) से 5 मई को राजीव गांधी स्टेडियम (हैदराबाद) में होगा।
इस संस्करण दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी उतार चढ़ाव रहा है। DC को 6 मुकाबलों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
SRH ने केवल 3 मुकाबले जीते हैं और उसे 7 में हार मिली है। ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों की भिड़ंत में बराबरी का मुकाबला रहा है। DC और SRH की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 13 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं और 12 मैच में DC को जीत मिली है। इस संस्करण दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है।
पहले मैच में DC को 7 विकेट से जीत मिली थी। पिछले सीजन एकमात्र मुकाबले में SRH को जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है DC
DC को पिछले मैच में KKR के खिलाफ 14 रन से हार मिली थी। वह उस हार को भूलाकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा केंद्रित करेगी।
केएल राहुल पिछले मैच में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में उनसे SRH के खिलाफ मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल(विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल(कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा और मुकेश कुमार।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH
SRH को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 38 रन से हार मिली थी। उस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 74 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
ऐसे में एक बार फिर इस खिलाड़ी के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश:अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन।
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, ट्रेविस हेड (कप्तान), करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान) और नितीश रेड्डी।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस।
SRH और DC के बीच होने वाला यह मैच 5 मई को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।