IPL 2024: MI की टीम में शामिल किए गए युवा गेंदबाज क्वेना मफाका कौन हैं?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। इससे ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) की टीम में बदलाव हुआ है। दरअसल, MI ने चोटिल दिलशान मदुशंका की जगह पर दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को अपने साथ शामिल किया है। MI ने मफाका को 50 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है। आइए मफाका के सफर और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए मदुशंका
MI ने IPL 2024 की नीलामी में मदुशंका को 4.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने पाले में किया था। नीलामी में उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। बाएं हाथ का ये श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पहली बार लीग में शिरकत कर पाता कि चोट ने खेल खराब कर दिया। मदुशंका को हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई, जिसके चलते वह IPL 2024 से बाहर हो गए।
कौन हैं क्वेना मफाका?
अगले महीने अपने 18 साल पूरे करने जा रहे मफाका का जन्म 8 अप्रैल, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ। बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले मफाका निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। क्रिकेट के अलावा उन्हें टेनिस और हॉकी भी खेलना पसंद है। क्रिकइंफो के अनुसार, मफाका स्कूल के अंतिम वर्ष में है। वह उसी स्कूल सेंट स्टिथियंस से हैं, जहां से सीनियर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पढ़ चुके हैं।
अंडर-19 विश्व कप में कमाल कर चुके हैं मफाका
मफाका को अंडर-19 विश्व कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। उन्होंने विश्व कप के 6 मैचों में 9.71 की उम्दा औसत और 3.81 की किफायती इकॉनमी रेट से 21 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। वह अंडर-19 विश्व में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वह अपनी तेज गति और इनस्विंग गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे थे।
9 टी-20 खेल चुके हैं मफाका
मफाका दक्षिण अफ्रीका-A टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपने युवा टी-20 क्रिकेट करियर में उन्होंने डेथ ओवर्स में प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 9 टी-20 खेले हैं, जिसमें 16.53 की औसत और 6.71 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए हैं। दिलचस्प रूप से मफाका ने 15 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के लिए पदार्पण किया था और अब 2 विश्व कप खेल चुके हैं।
MI के दल में शामिल होने से मफाका को हुआ फायदा
MI के दल में शामिल होने के बाद मफाका को बहुत फायदा होने वाला है। MI की टीम में जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी से वह गेंदबाजी के गुर सीख सकेंगे। इसके अलावा लसिथ मलिंगा MI के कोच हैं, जिनके मार्गदर्शन में वह खुद को बेहतर कर सकते हैं। दिलचस्प रूप से MI की टीम में डेवाल्ड ब्रेविस और गेराल्ड कोएत्जी के रूप में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।