IPL 2024: SRH की टीम 113 पर ढेर, फाइनल के इतिहास में बनाया सबसे कम स्कोर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 113 रन पर ही ढेर हो गई।
यह IPL इतिहास के फाइनल मुकाबले में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम 18.3 ओवर में ही सिमट गई।
आइए SRH के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड्स
SRH ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
इस मामले में SRH ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है।
बता दें कि IPL 2013 के फाइनल में CSK की टीम मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 125/9 का स्कोर ही बना सकी थी।
इस सूची में तीसरा सबसे कम स्कोर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (128/6 बनाम MI, IPL 2017) के नाम पर है।
इसके साथ ही SRH अब IPL के फाइनल में ऑलआउट होने वाली भी पहली टीम बन गई है।
SRH
SRH ने बनाया अपना दूसरा सबसे कम स्कोर
यह SRH के IPL इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर भी रहा है। SRH का सबसे कम स्कोर 96 रन है, जो उसने IPL 2009 में MI के खिलाफ बनाया था।
SRH के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन का योगदान दिया।
यह IPL के फाइनल में पहला ऐसा उदाहरण है, जिसमें किसी टीम के किसी भी खिलाड़ी ने 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छूआ है।
बल्लेबाजी
ऐसी रही SRH की बल्लेबाजी
SRH की ओर से पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा (2) और ट्रेविस हेड (0) जल्दी आउट हुए। अगले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (9) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
मध्यक्रम में एडेन मार्करम ने 20 रन बनाए। उनके देश के हेनरिक क्लासेन 16 रन का योगदान देते हुए चलते बने।
युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कमिंस ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी
ऐसी रही KKR की गेंदबाजी
KKR के सभी गेंदबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 4.70 की रही।
वैभव अरोड़ा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।
सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली।
आंद्रे रसेल सबसे सफल रहे और 2.3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।