RR बनाम LSG: संजू सैमसन ने खेली नाबाद 82 रन की पारी, बनाए ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी खेली है। ये उनके IPL करियर का 21वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने रियान पराग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। उनकी इस पारी की मदद से RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/4 का स्कोर बनाया है। आइए सैमसन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही सैमसन की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब RR ने 13 के स्कोर पर जोस बटलर (11) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, तब सैमसन क्रीज पर आए। उन्होंने पारी का 9वां ओवर करने आए यश ठाकुर के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाते हुए अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने लय हासिल करने के बाद 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 52 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
2020 से अपने शुरुआती मैचों में 50 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुए सैमसन
सैमसन IPL 2020 से अपने शुरुआती मैच में 50 से अधिक रन बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने IPL 2020 के अपने पहले मैच में CSK के खिलाफ 74 रन बनाए थे। इसके बाद अगले सीजन के शुरुआती मुकाबले में पंजाब के शतक (119) लगाया था। IPL 2022 में अपने सीजन के पहले मैच में उन्होंने SRH के विरुद्ध 55 रन (32 गेंद) और 2023 में SRH के ही खिलाफ 55 (27 गेंद) रन बनाए थे।
सैमसन ने इस मामले में की रोहित और रैना की बराबरी
ये IPL में सैमसन के बल्ले से निकलने वाली 7वीं 80 से अधिक रन की पारी निकली। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों में इस मामले में रोहित शर्मा और सुरेश रैना की बराबरी की, जिन्होंने भी इस लीग में 7 बार 80+ के स्कोर किए हैं। बता दें कि IPL में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 80+ स्कोर विराट कोहली (15 बार) ने बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में शिखर धवन (12) और केएल राहुल (10) बने हुए हैं।
शानदार रहा है सैमसन का IPL करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने साल 2013 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 153 मैच की 149 पारियों में लगभग 30 की औसत और 137.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,970 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतक और 21 अर्धशतक भी शामिल हैं। लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन का रहा है। उन्होंने LSG के खिलाफ पहली बार कोई अर्धशतकीय पारी खेली है।
RR ने बनाया अच्छा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 49 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इस बीच बटलर 11 रन बनाकर, जबकि यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैमसन और पराग ने मिडिल ओवर्स में तेजी से रन बटोरे। अच्छी लय में दिख रहे पराग 29 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन ने टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। LSG से नवीन उल हक ने 2 विकेट लिए।