CSK बनाम PBKS: रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में बनाया अपना 5वां 50+स्कोर, हासिल की उपलब्धि
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अपना जोरदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध मैच में 62 रन की पारी खेली। यह मौजूदा सीजन में उनका 5वां 50 से अधिक रनों का स्कोर है, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। उनकी पारी की मदद से CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/7 का स्कोर बनाया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही गायकवाड़ की पारी
CSK से पारी की शुरुआत करने आए गायकवाड़ ने PBKS की कसी हुई गेंदबाजी के सामने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की।CSK के कप्तान ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 48 गेंदों पर 62 रन की पारी खेलकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले CSK के पहले कप्तान बने गायकवाड़
IPL 2024 में गायकवाड़ ने अपना 500 रन का आंकड़ा पार किया है। वह IPL इतिहास में किसी एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले CSK के पहले कप्तान बने हैं। उन्होंने इसी सीजन में 63.63 की औसत और 146.69 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। गायकवाड़ फिलहाल IPL 2024 में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
शानदार रहा है गायकवाड़ का IPL करियर
गायकवाड़ ने 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 62 मैच की 61 पारियों में 42.70 की औसत और 137.64 की स्ट्राइक रेट से 2,306 रन बना चुके हैं। वह 2 शतक के अलावा 18 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन का रहा है। वह पिछले कुछ समय से CSK के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उबरे हैं।
गायकवाड़ ने पूरे किए अपने 4,500 टी-20 रन
इस पारी के बीच गायकवाड़ ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 4,500 रन भी पूरे किए। उन्होंने 132 टी-20 मैचों में 40 से अधिक की औसत के साथ 4,544 रन हो गए हैं। वह इस प्रारूप में 123* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 31 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। गायकवाड़ ने भारतीय टीम से 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 35.71 की औसत और 140.0 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं।
CSK ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
CSK से रहाणे ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए। इसके बाद शिवम दुबे अपना खाता भी नहीं खोल सके और रविंद्र जडेजा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संकट की घड़ी में गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया। मध्यक्रम में समीर रिजवी (21) और मोईन अली (15) ने छोटी पारियां खेली और टीम ने 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। PBKS की ओर से राहुल चाहर और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए।