IPL 2024: RR बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 70वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 19 मई को होगा। यह IPL 2024 का आखिरी लीग मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। KKR ने इस सीजन 13 में से 9 मुकाबले जीते हैं। RR को 13 में से 8 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
KKR और RR के बीच IPL के इतिहास में 29 मुकाबले खेले गए हैं। KKR को इस दौरान 14 मैच में जीत मिली है। RR ने भी अब तक 14 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में RR को 2 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2023 का एकमात्र मुकाबला RR ने 9 विकेट से अपने नाम किया था।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है KKR
KKR के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। वह कमाल के फॉर्म में भी थे। ऐसे में KKR को उनकी कमी जरूर खलेगी। उनकी जगह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिल सकता है। सुनील नरेन के बल्ले से टीम एक और जोरदार पारी देखना चाहेगी। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है RR
RR की टीम पिछले 4 मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाई है। उन्हें लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी लय खो चुके हैं। जोस बटलर भी वापस वतन लौट गए हैं। ऐसे में टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, डोनोवन फरेरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
KKR: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, श्रीकर भरत और शेरफेन रदरफोर्ड। RR: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी और नांद्रे बर्गर।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
सैमसन ने पिछले 10 मैच में 160.56 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए हैं। पराग ने पिछले 10 मैच में 148.93 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। सुनील के बल्ले से पिछले 10 मैच में 182.3 की स्ट्राइक रेट से 412 रन निकले हैं। चहल ने पिछले 10 मैच में 11 विकेट झटके हैं। आवेश के नाम भी पिछले 10 मैच में 11 विकेट है। वरुण ने पिछले 10 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल (उपकप्तान) और रियान पराग। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा। RR और KKR के बीच होने वाला यह मैच 19 मई को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।