IPL 2024: RCB ने खर्च किए सर्वाधिक अतिरिक्त रन, इस मामले में KKR अव्वल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर अपने तीसरे खिताब पर कब्जा जमाया। इस संस्करण में एलिमिनेटर मुकाबले में बाहर हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। वह इस संस्करण में गेंदबाजी के दौरान सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन खर्च करने वाली टीम रही है। आइए इस आंकड़े से जुड़ी पूरी खबर जानते हैं।
RCB ने खर्च किए सर्वाधिक 145 अतिरिक्त रन
RCB ने इस संस्करण 15 मैचों में गेंदबाजी के दौरान अतिरिक्त के रूप में कुल 145 रन खर्च किए हैं। इस सूची में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 144 रनों के साथ दूसरे और दिल्ली कैपिटल्स (DC) 141 रनों के साथ तीसरे नंबर पर रही है। इसी तरह पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम इस मामले में 132 रनों के साथ चौथे और क्वालीफायर-2 में बाहर होने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) 119 अतिरिक्त रन के साथ 5वें पायदान पर रही।
एक मैच में KKR ने खर्च किए सर्वाधिक अतिरिक्त रन
इस संस्करण के एक मैच में सर्वाधिक अतिरिक्त रन खर्च करने के मामले में मौजूदा चैंपियन KKR संयुक्त रूप से पहले पायदान पर रही है। उसने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और DC के खिलाफ मैच में कुल 22-22 रन अतिरिक्त के रूप में खर्च किए थे। इसी तरह MI ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 22 रन अतिरिक्त दिए थे। इसके अलावा PBKS ने MI और KKR ने RR के खिलाफ मैच में 21-21 रन अतिरिक्त दिए थे।