IPL 2024: रविंद्र जडेजा ने PBKS के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
यह उनके IPL करियर का 14वां और PBKS के खिलाफ दूसरा 3 विकेट हॉल रहा। यह उनका PBKS के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।
उनकी गेंदबाजी के कारण ही CSK की टीम कम स्कोर के बाद भी मैच में वापसी कर पाई।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही जडेजा की गेंदबाजी?
जडेजा ने 168 रन का लक्ष्य लेकर उतरी PBKS को 68 रन के कुल स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह (30) के रूप में न केवल चौथा झटका दिया, बल्कि मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला।
इसके बाद भी उनके शानदार गेंदबाजी जारी रही और बल्लेबाज एक-एक रन बनाने को जूझते नजर आए।
उन्होंने कप्तान सैम कर्रन (7) और आशुतोष शर्मा (3) को पवेलियन की राह दिखाई। जडेजा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 20 रन खर्च किए।
करियर
कैसा रहा है जडेजा का IPL करियर?
जडेजा IPL में 237 मैच की 181 पारियों में 27.30 की औसत और 129.08 की स्ट्राइक रेट से 2,894 रन बना चुके हैं।
इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62* रन का रहा है। वह 210 चौके और 103 छक्के भी जड़ चुके हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 207 पारियों में 29.82 की औसत से 160 विकेट चटका लिए हैं। वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा है।