Page Loader
IPL 2024: SRH बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद के आंकड़े
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी SRH बनाम PBKS की भिड़ंत (तस्वीर: एक्स/@Ipl)

IPL 2024: SRH बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद के आंकड़े

May 18, 2024
06:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 70वें मैच में रविवार (19 मई) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह SRH का घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है। यह इस संस्करण का आखिरी मुकाबला होगा और SRH की टीम घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेगी। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

कैसा रहता है पिच का मिजाज?

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यह लाल और काली मिट्‌टी के मिश्रण से तैयार की गई है। इस तरह की पिच पर गति और समान उछाल होने से बल्लेबाजों को पूरा फायदा मिलता है, लेकिन गेंदबाजों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। हालांकि, बीच ओवरों में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

जानकारी

क्या कहती है हैदराबाद के मौसम की रिपोर्ट?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 19 मई को हैदराबाद में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत अपह्रान 3:30 बजे होगी। बारिश की 4 प्रतिशत संभावना है।

आंकड़े

राजीव गांधी स्टेडियम के कुछ प्रमुख आंकड़े

यह मैदान IPL के 76 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (277/3 बनाम MI, 2024) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड DC (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन और दूसरी पारी का 155 रन है।

प्रदर्शन

राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

SRH ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक 56 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 34 मैच में टीम को जीत और 21 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। यहां SRH का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन का रहा है। PBKS ने इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में उसे जीत और 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 रन का रहा है।