Page Loader
IPL 2024: क्विंटन डिकॉक ने PBKS के खिलाफ जड़ा 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्विंटन डिकॉक ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: क्विंटन डिकॉक ने PBKS के खिलाफ जड़ा 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Mar 30, 2024
09:28 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (54) जड़ा। यह उनके IPL करियर का 21वां और PBKS के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 34 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही LSG की टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही डिकॉक की पारी और साझेदारी?

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे डिकॉक ने कप्तान केएल राहुल (15) के रूप में 35 रन पर पहला झटका लगने के बाद कुछ समय धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन फिर हाथ खोलते हुए 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने निकोलस पूरन (42) के साथ 47 रन की अहम साझेदारी निभाई। डिकॉक अपनी पारी में 38 गेंदों में 142.11 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 5 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी जड़े।

करियर

कैसा रहा है डिकॉक का IPL करियर?

डिकॉक ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह दुनिया की सबसे महंगी लीग में अब तक 98 मैचों में 32.23 की औसत और 134.22 की स्ट्राइक रेट से 2,965 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 21 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन का रहा है। वह इस लीग में अब तक 293 चौके और 116 छक्के भी जड़ चुके हैं।