IPL 2024: फिल सॉल्ट ने इस सीजन में लगाया अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (75) खेली।
यह उनके IPL करियर का 5वां और मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक रहा।
इस बीच उन्होंने सुनील नरेन (71) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी भी की।
आइए उनकी पारी और IPL के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही सॉल्ट की पारी
सॉल्ट ने पारी का तीसरा ओवर करने आए हर्षल पटेल के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने उस ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया।
सॉल्ट को 34 रन के निजी स्कोर पर पहला जीवनदान मिला। छठे ओवर में विपक्षी कप्तान सैम कर्रन ने उनका कैच छोड़ा। अगले ही ओवर में कगिसो रबाडा ने उनका कैच टपका दिया।
खराब फील्डिंग के बीच सॉल्ट ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
मौजूदा सीजन में अच्छा रहा है सॉल्ट का प्रदर्शन
सॉल्ट ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 46.28 की औसत और 176.09 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 17 मैचों में 36.13 की औसत और 161.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 409 रन बनाए हैं।
IPL 2023 में सॉल्ट ने 9 मैच में 27.25 की औसत से 218 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे।
आंकड़े
शानदार चल रहा है सॉल्ट का टी-20 करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज सॉल्ट का टी-20 करियर शानदार चल रहा है।
उन्होंने अब तक 236 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 155 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,632 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक के अलावा 35 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 35.50 की औसत और 165.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन अपने नाम किए हैं।
KKR
KKR ने शुरुआती 10 ओवर में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
KKR से सॉल्ट के सलामी जोड़ीदार नरेन ने 32 गेंदों पर 71 रन बनाए।
इस जोड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत KKR ने अपने शुरुआती 10 ओवरों के बाद बिना विकेट खोए 137 रन बनाए।
यह अब शुरुआती 10 ओवर में KKR का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने अपने पिछले स्कोर (135/1 बनाम दिल्ली कैपिटल्स) को 2 रन से पीछे छोड़ा है।
यह शुरुआती 10 ओवर में किसी टीम का 5वां सबसे बड़ा स्कोर है।