IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज मथीशा पथिराना शुरुआती मैचों से हुए बाहर- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैच में 22 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। इस सीजन के उद्घाटन मैच से पहले CSK की टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक CSK के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना चोट के कारण शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में चोटिल हुए थे पथिराना
21 वर्षीय पथिराना बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। वह सिलहट में दूसरे टी-20 मैच के दौरान चोटिल (हैमस्ट्रिंग) हो गए थे। इसके बाद वह तीसरे टी-20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे और तब से वह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के फिजियो की निगरानी में हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक, उनका पहला मैच से बाहर होना निश्चित है और बोर्ड से फिट होने के बाद ही वह लीग में हिस्सा ले सकेंगे।
पिछले सीजन में पथिराना ने लिए थे 19 विकेट
पथिराना पहली बार IPL 2022 में CSK की ओर से 2 मैच खेले थे, जिसमें 26.00 की औसत के साथ उन्होंने 2 ही विकेट लिए थे। IPL 2023 में उन पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भरोसा जताया और 12 मैचों में मौका दिया, जिसमें उन्होंने 19.53 की औसत के साथ 19 विकेट चटकाए थे। वह पिछले सीजन में अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
चोट के चलते कॉनवे हो चुके हैं बाहर
चोट के कारण CSK को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे चोट के चलते IPL 2024 के पहले चरण से बाहर हो गए हैं। कॉनवे की अनुपस्थिति में CSK की सलामी जोड़ी में बदलाव होना निश्चित है। वहीं युवा तेज गेंदबाज पथिराना की बात करें तो वह डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने IPL 2023 में डेथ ओवर्स में सर्वाधिक 18 विकेट चटकाए थे।
मुस्तफिजुर रहमान को मिल सकता है मौका
CSK के टीम संयोजन के अनुसार, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को पहले कुछ मैचों के लिए पथिराना की जगह पर मौका मिल सकता है। वह दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के साथ तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहमान ने पिछले सीजन में सिर्फ 2 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। वह अपने IPL करियर में अब तक 48 मैचों में 7.93 की इकॉनमी रेट से 47 विकेट ले चुके हैं।