IPL 2024: RCB बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 62वां मैच रविवार (12 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा।
यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह स्टेडियम RCB का घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है। यह मैच यहां सीजन का छठा मुकाबला होगा।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कैसा है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है।
इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं।
हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं। ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 12 मई को बेंगलुरु में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की 25 प्रतिशत संभावना है।
आंकड़े
स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 93 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 मैच जीते हैं।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है।
यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है।
प्रदर्शन
स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में DC ने 11 मैच खेले हैं। 4 मैच में टीम को जीत और 5 मैच में उन्हें हार मिली है।
टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन रहा है।
RCB ने इस मैदान पर 89 मैच खेले हैं। 41 मैच में टीम को जीत और 43 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।
1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 263 रन रहा है।