Page Loader
IPL 2024: ईडन गार्डन स्टेडियम पर होगी KKR बनाम DC की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन स्टेडियम पर होगी KKR बनाम DC की टक्कर

IPL 2024: ईडन गार्डन स्टेडियम पर होगी KKR बनाम DC की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट

Apr 29, 2024
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 47वें मैच में सोमवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह KKR का घरेलू मैदान है और उसे यहां घरेलू दर्शकों का लाभ मिलेगा। इस मैदान को इस संस्करण में 7 मैचों की मेजबानी मिली है और यह मैच छठा मुकाबला होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

कैसा रहता है पिच का मिजाज?

ईडन गार्डन स्टेडियम में पारंपरिक रूप से काली मिट्‌टी की पिच बनाई गई है। यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज और धीमी गति के गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। उसके बाद स्पिनर्स हावी होने लगते हैं। इस पिच पर बल्लेबाज निगाह जमने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन का है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 29 अप्रैल को कोलकाता में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाएगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

आंकड़े

ईडन गार्डन स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 91 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 54 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (262/2, KKR 2024) और न्यूनतम स्कोर (49, RCB 2017) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सुनील नरेन (5/19, बनाम पंजाब किंग्स, 2012) ने की थी।

हेड-टू-हेड

ईडन गार्डन स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?

KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 86 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 50 मैच में जीत मिली और 36 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 261/6 रन का रहा है। DC ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक IPL के कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 7 में शिकस्त हार का सामना करना पड़ा है।