IPL 2024: SRH बनाम RCB के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें गुरुवार (25 अप्रैल) को आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह SRH का घरेलू मैदान है और मौजूदा सीजन में यहां 7 मैच खेले जाने हैं। इनमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य अहम आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहता है पिच का मिजाज?
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से तैयार की गई है। इस पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को समान रूप से मदद मिलती है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती रही है। यहां गेंद को काफी ज्यादा घुमाव मिलता है। यहां टॉस की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी चुन सकती है।
कैसा रहेगा हैदराबाद में मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 25 अप्रैल को हैदराबाद में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
राजीव गांधी स्टेडियम के कुछ प्रमुख आंकड़े
यह मैदान IPL के 73 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 32 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (277/3 बनाम MI, 2024) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड DC (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन और दूसरी पारी का 155 रन है।
राजीव गांधी स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
SRH ने राजीव गांधी स्टेडियम में 53 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 32 मैच में जीत मिली है और 20 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने 1 मैच टाई भी खेला है। यहां SRH का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन है। RCB ने इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले हैं, 7 मैच में टीम को हार और 3 मुकाबलों में RCB को जीत मिली है। RCB का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 187 रन रहा है।