IPL 2024: मार्कस स्टोइनिस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 21वें मुकाबले में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ दबाव में बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्धशतक (58) जड़ा। यह उनके IPL करियर का 8वां और GT के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 40 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही LSG की टीम मैच में 163/5 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
ऐसी रही स्टोइनिस की पारी और साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG को 18 रन के कुल स्कोर पर देवदत्त पडिक्कल (7) के रूप में दूसरा झटका लगा था। उसके बाद स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल स्थिति में न केवल टीम को संभाला बल्कि 40 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ 73 रन की साझेदारी निभाई। वह 43 गेदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
कैसा रहा है स्टोइनिस का IPL करियर?
स्टोइनिस ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 86 मैच की 78 पारियों में 27.28 की औसत और 140.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,582 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 89 के उच्चतम स्कोर के साथ 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसी तरह वह 56 पारियों में 28.93 की औसत से 40 विकेट भी चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 विकेट का रहा है।