IPL: एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK का पलड़ा रहा है भारी, जानिए इस मैदान के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी।
ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहले चरण के दौरान सिर्फ 2 मैच होने हैं, जिसमें उद्घाटन मैच के अलावा 26 मार्च को CSK और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला भी होना है।
आइए इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इतिहास
चिदंबरम स्टेडियम से जुड़ी खास जानकारी
यह मैदान भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है, जो साल 1916 में बनकर तैयार हुआ था।
यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी, 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट प्रारूप में खेला गया था।
यह चेन्नई क्रिकेट टीम और CSK का घरेलू मैदान भी है।
5 बार की विजेता CSK टीम घरेलू परिस्थितियों में और भी खतरनाक हो जाती है। यहां पर आखिरी मैच IPL 2023 का एलिमिनेटर खेला गया था।
रिपोर्ट
कैसा है एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज?
चेन्नई की पिच में आमतौर पर स्पिनरों को मदद मिलती है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाज सतह का फायदा ले सकते हैं।
यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है, जो मैच के आगे बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है।
IPL में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।
यहां सर्वोच्च टीम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और सबसे कम स्कोर RCB (70/10 बनाम CSK, 2019) के नाम पर है।
CSK
CSK ने यहां जीते हैं 45 मैच
CSK ने इस मैदान पर अब तक 64 मैच खेले हैं, जिसमें से 45 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 18 में शिकस्त का सामना किया है। इनके अलावा 1 मैच टाई भी रहा है।
दिलचस्प रूप से CSK ने यहां अपने पिछले 4 में से 3 मैच जीते हैं।
RCB ने इस मैदान पर 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 7 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 22 मार्च को चेन्नई में तापमान 26 डिग्री (न्यूनतम) से 33 डिग्री (अधिकतम) के बीच रहने की उम्मीद है। इस दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।
आंकड़े
अब तक कुल 76 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
चिदंबरम स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैच (60.53 प्रतिशत) जीते हैं। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 30 मैच (39.47 प्रतिशत) मैच जीते हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2010 में CSK की ओर से खेलते हुए RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे।
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकाश मधवाल (5/5, बनाम LSG, 2023) ने की है।