IPL 2024: LSG ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात टाइटंस को पहली बार दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में LSG ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में GT की टीम 130 रन पर सिमट गई। LSG से यश ठाकुर ने 5 विकेट लिए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
LSG से क्विंटन डिकॉक (6) और देवदत्त पडिक्कल (7) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद केएल राहुल (33) और स्टोइनिस (58) ने पारी को संभाला। अंत में निकोलस पूरन (32*) और आयुष बडोनी (20*) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में GT ने पॉवरप्ले के बाद तक 54/1 का स्कोर बनाया। इसके बाद बीच के ओवर्स में GT ने निरंतर विकेट गंवाए और टीम लक्ष्य से 33 रन दूर रही गई।
स्टोइनिस ने लगाया अपना 8वां अर्धशतक
जब LSG को 18 रन के कुल स्कोर पर पडिक्कल (7) के रूप में दूसरा झटका लगा था, तब स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल स्थिति में न केवल टीम को संभाला बल्कि 40 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने कप्तान राहुल के साथ 73 रन की साझेदारी निभाई। वह 43 गेदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके IPL करियर का 8वां अर्धशतक रहा।
LSG की ओर से 1,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने राहुल
LSG के कप्तान राहुल 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके लगाए। इस दौरान उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हुई। पारी का 17वां रन बनाते ही उनके इस टीम के लिए 1,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। LSG की ओर से राहुल ने 28 मैचों में 42.33 की औसत और 127.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,016 रन बना लिए हैं।
पूरन ने जारी रखी अपनी शानदार फॉर्म
पूरन ने इस सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे। इस बीच उन्होंने आयुष बदोनी के साथ मिलकर 31 रन की साझेदारी भी की। मौजूदा सीजन में पूरन ने 4 मैचों में 169.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 178 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। वह फिलहाल अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
क्रुणाल पांड्या ने की उम्दा गेंदबाजी
LSG से क्रुणाल पांड्या ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 11 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने साई सुदर्शन, शरत बीआर और दर्शन नालकांडे के विकेट चटकाए। ये अब उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया है। अपने IPL करियर में उन्होंने 7.28 की इकॉनमी रेट के साथ 73 विकेट चटका लिए हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में 134.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,562 रन बनाए हैं।
LSG ने GT को पहली बार हराया
IPL इतिहास में यह LSG की GT पर पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए थे, लेकिन चारों में ही GT ने बाजी मारी थी। ऐसे में यह जीत LSG का मनोबल बढ़ाने वाली रही है।
IPL में 100 मैच खेलने वाले वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी बने डिकॉक
डिकॉक 100 IPL मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे और कुल मिलाकर 64वें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (184), फाफ डु प्लेसिस (135) और डेविड मिलर (124) भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। डिकॉक LSG से पहले मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह अपने 100वें मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके।
यश ने की IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
मैच में LSG के तेज गेंदबाज यश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने विपक्षी कप्तान शुभमन गिल (19) को बोल्ड करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। उसके बाद विजय शंकर (17), राहुल तेवतिया (30), राशिद खान (0) और नूर अहमद (2) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने कोटे के 3.5 ओवर में 30 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की।
तीसरे पायदान पर पहुंची LSG टीम
इस जीत के साथ ही LSG की टीम 4 मुकाबलों में 3 जीतकर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदार पर पहुंच गई है। इसी तरह GT की टीम 5 मैचों में से 3 हार और 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ 7वें स्थान पर आ गई है। राजस्थान रॉयल्स (RR) लगातार 4 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।