LOADING...
IPL 2024: LSG के तेज गेंदबाज शिवम मावी पूरे सीजन से हुए बाहर
शिवम मावी हुए पूरे सीजन से बाहर (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: LSG के तेज गेंदबाज शिवम मावी पूरे सीजन से हुए बाहर

Apr 03, 2024
02:49 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, तेज गेंदबाज शिवम मावी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वह IPL 2024 में एक भी मैच में नहीं खेल सके थे। LSG ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है। बता दें कि LSG ने नीलामी में उन्हें 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

LSG ने जारी किया बयान 

LSG ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "फ्रेंचाइजी शिवम का समर्थन करना जारी रखेगी और उनकी रिहैब की प्रक्रिया में सहायता करेगी। हम उनकी जल्दी से वापसी की कामना करते हैं और हमें यकीन है कि वह फिट होकर वापसी करेंगे।" बता दें कि मावी दिसंबर 2023 में नीलामी के बाद टीम के प्री-सीजन कैंप का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, वह फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे और कोई मैच नहीं खेल सके।

करियर

अब तक लीग में 32 IPL मैच खेल चुके हैं मावी 

मावी पिछले सीजन में भी कोई मैच नहीं खेले थे और IPL 2022 में KKR से खेलते हुए नजर आए थे। उस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 10.32 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट अपने नाम किए थे। अपने IPL करियर में उन्होंने 32 मैचों में 31.40 की औसत और 8.71 की इकॉनमी रेट के साथ 32 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन पर 4 विकेट लेना रहा था।

LSG 

LSG ने जीत लिए हैं 3 में से 2 मैच 

LSG ने इस सीजन में अपने 3 में 2 मैच जीत लिए हैं और फिलहाल अंक तालिका में टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। LSG को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शिकस्त का सामना करन पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध अपने दूसरे मैच में जीत दर्ज की। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराते हुए LSG ने अपनी तीसरी जीत हासिल की है।

LSG

LSG के दल में मौजूद हैं ये तेज गेंदबाज 

LSG ने मावी की जगह पर अभी तक किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। टीम में मैट हेनरी, शमर जोसेफ, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, यश ठाकुर, अरशद खान और युद्धवीर सिंह अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प हैं। LSG ने अपने पिछ्ले 2 मैचों में 21 वर्षीय मयंक को मौका दिया, जिसमें उन्होंने अपनी गति से प्रभावित किया। इस तेज गेंदबाज ने RCB के विरुद्ध 14 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे।