IPL 2024: DC में शामिल हुए लिजाड विलियम्स के टी-20 क्रिकेट में कैसे है आंकड़े?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने दल में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को शामिल किया है। DC ने हैरी ब्रूक की जगह पर विलियम्स को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें DC ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है। वह पहली बार इस लीग में शिरकत करेंगे। आइए विलियम्स के टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं विलियम्स
विलियम्स ने अब तक 83 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 19.76 की औसत के साथ 106 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7.79 की रही है। उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कोई 5 विकेट हॉल नहीं लिया है। वह 3 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 2013 में अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी।
दक्षिण अफ्रीका से 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं विलियम्स
विलियम्स ने 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 11 टी-20 मैचों में प्रोटियाज टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.18 की औसत और 9.59 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध खेला था।
SA टी-20 लीग में अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे विलियम्स
फरवरी में समाप्त हुई SA टी-20 लीग में विलियम्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। जॉबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सीजन में 9 मैचों में 16.53 की औसत के साथ 15 विकेट लिए थे, जिसमें 4/26 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। वह उस सीजन में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वह अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
IPL 2024 के लिए DC की टीम
IPL 2024 के लिए ऐसी है DC की पूरी टीम: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नोर्खिया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, रिकी भुई, शाई होप, विक्की ओसवाल, स्वास्तिक चिकारा, मिचेल मार्श, रसिख दार सलाम और लिजाड विलियम्स।
DC का खराब रहा है IPL 2024 में प्रदर्शन
DC के लिए अब तक IPL 2024 बेहद खराब बीत रहा है। पंत के नेतृत्व में टीम ने अपने शुरुआती 5 में से सिर्फ एक मैच जीता है और 4 में हार झेली है। फिलहाल तालिका में DC आखिरी 10वें स्थान पर है।