Page Loader
IPL 2024: KKR ने रोमांचक मुकाबले में SRH को 4 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स  
रोचक रहा मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: KKR ने रोमांचक मुकाबले में SRH को 4 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स  

Mar 23, 2024
11:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में SRH की टीम हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक (63) के बावजूद 204/7 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला 

KKR से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने अर्धशतक (54) लगाया। हालांकि, उम्दा शुरुआत के बाद KKR ने 119 के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जवाब में SRH ने पॉवरप्ले के बाद 65/1 का स्कोर बनाते हुए अच्छी शुरुआत की। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने उम्दा पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

साल्ट

साल्ट के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धियां 

इस अर्धशतकीय पारी के साथ साल्ट KKR के लिए डेब्यू मैच में संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में ब्रेंडन मैकुलम (158*) पहले, मनीष पांडे (64) दूसरे, ओवैस शाह (58) तीसरे, जैक्स कैलिस और साल्ट (54-54) संयुक्त् रूप से चौथे नंबर पर हैं। इसी तरह साल्ट KKR के लिए अर्धशतक जड़ने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में ओवैस शाह, इयोन मॉर्गन और जेसन रॉय पहले तीन खिलाड़ी हैं।

रसेल

रसेल ने महज 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक 

रसेल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने सिर्फ 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने SRH के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक जमाया। इससे पहले उनका SRH के विरुद्ध सर्वोच्च स्कोर नाबाद 49 रन था। उनके अब 113 IPL मैचों में 29.82 की औसत से 2,326 रन बनाए हैं।

छक्के

रसेल ने IPL में लगाए 200 छक्के 

रसेल KKR के लिए खेलते हुए 200 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। KKR का कोई भी बल्लेबाज उनके आस-पास भी नहीं है। KKR के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर नितीश राणा हैं, जिनके बल्ले से 106 छक्के निकले हैं। रसेल अब IPL इतिहास में 200 से अधिक छक्के लगाने वाले नौवें खिलाड़ी बने हैं। रसेल के नाम 153 चौके भी हैं, जिसमें KKR के लिए 150 चौके भी शामिल हैं।

रसेल 

रसेल ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स 

रसेल ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह IPL के इतिहास में 13वीं बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह नौवां ऐसा मौका है, जब रसेल ने किसी मैच में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ कम से कम 1 विकेट चटकाया है। उन्होंने इस मामले में जैक्स कैलिस और शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 8-8 बार ऐसा किया है।

नटराजन

नटराजन ने IPL में पूरे किए अपने 50 विकेट 

नटराजन ने 3 विकेट लिए और IPL में 50 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले 67वें गेंदबाज बने। उन्होंने 48 मैचों में 30.11 की औसत और 8.75 की इकॉनमी रेट के साथ 51 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। नटराजन ने विकेटों के मामले में मुस्तफिजुर रहमान की बराबरी की है, जिन्होंने 49 मैचों में 28.88 की औसत और 7.91 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट लिए हैं।

क्लासेन

क्लासेन ने खेली जोरदार पारी 

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लासेन ने जोरदार बल्लेबाजी की और महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 4000 रन भी पूरे किए। क्लासेन ने पारी का 19वां ओवर फेंकने आए मिचेल स्टार्क की जमकर पिटाई की और उस ओवर में 3 छक्के लगाए। वह 29 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के भी लगाए।