Page Loader
IPL 2024: केएल राहुल के बल्ले से CSK के खिलाफ जमकर निकले हैं रन, जानिए आंकड़े
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बेहतरीन रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: केएल राहुल के बल्ले से CSK के खिलाफ जमकर निकले हैं रन, जानिए आंकड़े

Apr 22, 2024
03:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 39वें मैच में मंगलवार (23 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। यह मैच CSK के घरेल मैदान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसमें CSK की कोशिश LSG के कप्तान केएल राहुल को जल्द से जल्द आउट करने की होगी, क्योंकि इस टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। आइए राहुल के IPL में CSK के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

राहुल ने CSK के खिलाफ 44 से अधिक की औसत से बनाए हैं रन

राहुल का IPL में CSK के खिलाफ प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। वह इस टीम के खिलाफ अब तक 14 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 13 पारियों में 44.75 की औसत और 142.82 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98* रन का रहा है। वह 1 बार नाबाद भी रह चुके हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर इस टीम के खिलाफ 10 शिकार भी किए हैं।

आंकड़े

CSK के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ राहुल के आंकड़े

राहुल का CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर से 10 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह आउट नहीं हुए हैं और 96 गेंदों में 157 रन बनाए हैं। तुषार देशपांडे के खिलाफ उन्होंने 3 पारी में 10 गेंदों में 7 रन बनाए हैं और एक बार भी उनका शिकार नहीं बने हैं। रविंद्र जडेजा के खिलाफ राहुल ने 7 पारियों में 49 गेंदों में 61 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं।

करियर

कैसा रहा है राहुल का IPL करियर?

राहुल ने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 125 मैच में 46.34 की औसत और 134.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,449 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन का रहा है। वह अब तक 20 बार नाबाद भी रह चुके हैं।