
IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने KKR के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
यह उनके IPL करियर का 23वां और इस सीजन का तीसरा 3 विकेट हॉल रहा है।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही KKR की टीम शुरुआती झटकों से उबरने के बाद भी 169 रन का ही स्कोर बना सकी।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
गेंदबाजी
ऐसा रहा बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR को 155 रन के स्कोर पर रमनदीप सिंह (2) के रूप में 8वां झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने मिचेल स्टार्क (0) और वेंकटेश अय्यर (70) को भी पवेलियन की राह दिखाते हुए KKR की पारी का अंत कर दिया।
वह अपने शुरुआत 2 ओवरों में विकेट नहीं ले पाए थे। उन्होंने 3.5 ओवर में केवल 18 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
जानकारी
पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष पर पहुंचे बुमराह
इस प्रदर्शन के साथ बुमराह IPL 2024 पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने इस संस्करण में अब तक खेले 11 मैचों में 6.25 की इकॉनमी से 17 विकेट चटका लिए हैं। दूसरे नंबर पर SRH के टी नटराजन (15) काबिज हैं।
उपलब्धि
बुमराह ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
बुमराह ने मैच में 3 विकेट चटकाते ही अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली।
उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में IPL में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। उनके अब इस मैदान पर 41 मैच में 50 विकेट हो गए हैं।
इस मैदान पर IPL में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ लसिथ मलिंगा (69) ने लिए हैं। इस मामले में MI के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम यहां 49 विकेट है।
करियर
बेमिसाल रहा है बुमराह का IPL करियर
बुमराह ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 131 मैच खेले हैं, जिसमें 22.56 की औसत से 162 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7.31 की रही है।
इस खिलाड़ी ने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
इसी तरह वह 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 67 रन भी बना चुके हैं।