Page Loader
IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने फेंकी सर्वाधिक डॉट गेंदें, जानिए अन्य गेंदबाजों के आंकड़े
IPL 2024 में जसप्रीत बुमराह ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट गेंदें (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने फेंकी सर्वाधिक डॉट गेंदें, जानिए अन्य गेंदबाजों के आंकड़े

May 27, 2024
05:43 pm

क्या है खबर?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर खिताबी जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का समापन हो गया है। इस संस्करण बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हालांकि, बल्लेबाजों की बादशाहत के बीच कुछ गेंदबाजों ने बड़ी संख्या में डॉट गेंदें फेंकी। इस सूची में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर रहे, जिन्होंने इस संस्करण में कुल 149 डॉट गेंदें फेंकी।

आंकड़े

ट्रेंट बोल्ट रहे दूसरे पायदान पर

बुमराह ने इस संस्करण में कुल 311 गेंदें फेंककर 336 रन खर्च किए और 149 गेंदें डॉट निकाली। इस सूची में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे पायदान पर रहे, जिन्होंने 320 गेंदें फेंककर 442 रन खर्च किए और 137 गेंदें डॉट निकाली। इसी तरह SRH के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तीसरे नंबर पर रहें, जिन्होंने 342 गेंदों पर 553 रन खर्च लुटाए और 136 गेंदें डॉट निकाली।

मेडन

मेडन ओवर निकालने में अव्वल रहे भुवनेश्वर और खलील

इस संस्करण में मेडन ओवर फेंकने के मामले में भुवनेश्वर और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज खलील अहमद शीर्ष पर रहे, जिन्होंने 2-2 ओवर मेडन फेंके। इस सूची में SRH के टी नटराजन, KKR के हर्षित राणा, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, SRH के कप्तान पैट कमिंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज यश ठाकुर 1-1 मेडन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदार पर रहे।