IPL 2024: संजू सैमसन का चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 61वां मैच रविवार (12 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मैच CSK के घरेलू मैदान यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें CSK को RR के कप्तान संजू सैमसन को जल्दी आउट करना होगा। सैमसन इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और फिर बड़ी पारी खेल सकते हैं। आइए सैमसन के IPL में CSK के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
CSK के खिलाफ कैसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन?
सैमसन ने वैसे तो सभी टीमों के खिलाफ सराहनीय प्रदर्शन किया है, लेकिन CSK के खिलाफ उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। ऐसे में वह अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेंगे। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 15 मैच की 14 पारियों में 15.29 की औसत और 117.58 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं। उन्होंने 74 रन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ एक अर्धशतक ही जड़ा है। वह विकेटकीपर के तौर पर 11 शिकार भी कर चुके हैं।
CSK के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसी रही है सैमसन की बल्लेबाजी?
सैमसन का CSK के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे से 2 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह एक बार आउट हुए हैं। सैमसन उनके खिलाफ 4 गेंदों में 3 ही रन बना पाए हैं। रविंद्र जडेजा के खिलाफ उन्होंने 9 पारी में 50 गेंदों में 71 रन बनाए हैं और 3 बार आउट भी हुए हैं। शार्दुल ठाकुर के खिलाफ सैमसन ने 8 पारियों में 29 गेंदों में 38 रन बनाए हैं और 1 बार उनका शिकार बने हैं।
कैसा रहा है सैमसन का IPL करियर?
सैमसन ने साल 2013 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 163 मैच की 159 पारियों में 31.14 की औसत और 139.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,359 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन का रहा है। उन्होंने 56 मैचों में कप्तानी करते हुए 30 में जीत दर्ज की, जबकि 26 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।