IPL 2024: राशिद खान का KKR के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 63वां मैच सोमवार (13 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच GT के घरेलू मैदान यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें KKR के बल्लेबाज GT के प्रमुख स्पिनर राशिद खान से संभलकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे। इसी तरह राशिद की नजर ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने पर होगी। आइए राशिद के IPL में KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
KKR के खिलाफ कैसा रहा है राशिद का प्रदर्शन?
राशिद ने IPL में KKR के खिलाफ 15 मैच खेले हैं और उनमें शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस टीम के खिलाफ 24.76 की औसत और 7.26 की इकॉनमी से 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 5 पारियों में 43 रन भी बना चुके हैं। इसमें भी 2 बार वह नाबाद रहे हैं। ऐसे में वह इस बार भी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे।
KKR के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ राशिद का प्रदर्शन?
राशिद ने KKR के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का 10 IPL मुकाबलों में सामना किया है और उन्हें 2 बार आउट किया है। अय्यर ने उनके खिलाफ 77 गेंदों में 83 रन बनाए हैं। नितीश राणा के खिलाफ उन्होंने 8 पारी में 76 गेंदों में 95 रन खर्च किए हैं और 1 बार आउट किया है। रिंकू सिंह के खिलाफ उन्होंने 4 पारियों में 16 गेंदों में 16 रन लुटाएं हैं और 1 बार भी आउट नहीं किया है।
कैसा रहा है राशिद का IPL करियर?
राशिद ने साल 2017 में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह 121 मैचों में 21.83 की औसत और 6.82 की इकॉनमी रेट के साथ 149 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह 16 बार 3 और 2 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 60 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 545 रन भी अपने नाम कर चुके हैं।