IPL 2024: डेविड मिलर का RCB के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 45वें मुकाबले में रविवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मुकाबला GT के घरेलू मैदान यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में GT के बल्लेबाज डेविड मिलर फिर से बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूती देना चाहेंगे, जबकि RCB की कोशिश उन्हें सस्ते में आउट करने की होगी। आइए मिलर के RCB के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
RCB के खिलाफ मिलर के आंकड़ों पर एक नजर
मिलर को RCB के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। वह इस टीम के खिलाफ अब तक 15 मैचों की 14 पारियों में 27.50 की औसत और 158.65 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रन रहा है। विशेष रूप से मिलर ने पिछले मैच में DC के खिलाफ 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी और वह उसी फॉर्म को दोहरना चाहेंगे।
RCB के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ मिलर का प्रदर्शन?
मिलर ने RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का 3 IPL मुकाबले में सामना किया है, जिसमें वह 2 बार आउट हुए हैं। मिलर उनके खिलाफ 6 गेंदों में 3 रन बनाने में सफल रहे हैं। करण शर्मा के खिलाफ उन्होंने 4 पारियों में 15 गेंदों में 26 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं। कैमरून ग्रीन के खिलाफ उन्होंने 1 पारी में 3 गेंदों में 9 रन बनाए और 1 बार भी उनका शिकार नहीं बने हैं।
कैसा रहा है मिलर का IPL करियर?
मिलर ने साल 2012 में RCB) के खिलाफ ही अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह 127 मैच की 121 पारियों में 35.65 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2,852 रन बना चुके हैं। उन्होंने 13 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन का रहा है। वह लीग में अब तक 201 चौके और 131 छक्के जड़ चुके हैं। इसी तरह वह फील्डिंग में 72 कैच लपक चुके हैं।