Page Loader
IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार का PBKS के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भुवनेश्वर कुमार पंजाब किंग्स के खिलाफ करना चाहेंगे शानदार प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार का PBKS के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

May 18, 2024
04:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 69वें मुकाबले में रविवार (20 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मुकाबला SRH के घरेलू मैदान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में SRH की टीम को भुवनेश्वर कुमार से बड़ी उम्मीद रहेगी। उनका PBKS के खिलाफ प्रदर्शन सराहनीय रहा है। इधर, PBKS के बल्लेबाज उन पर दबाव बनाना चाहेंगे। आइए भुवनेश्वर के PBKS के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

PBKS के खिलाफ कैसा रहा है भुवनेश्वर का प्रदर्शन?

भुवनेश्वर ने IPL की लगभग सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और PBKS के खिलाफ भी उनके आंकड़े प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें 18.38 की औसत और 7.24 की इकॉनमी रेट से 29 विकेट अपने नाम किए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इसी तरह वह 5 पारियों में 19 रन बनाने में भी कामयाब रहे हैं।

आंकड़े

PBKS के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ भुवनेश्वर का प्रदर्शन?

भुवनेश्वर का PBKS के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह से 4 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह उन्हें 2 बार आउट कर पाए हैं। प्रभसिमरन ने उनके खिलाफ 10 गेंदों 15 रन बनाए हैं। राइली रूसो के खिलाफ उन्होंने 1 पारी में 10 गेंदों में 5 रन खर्च किए हैं, लेकिन आउट नहीं कर पाए हैं। शशांक सिंह के खिलाफ उन्होंने 1 पारियों में 5 गेंदों में 14 रन लुटाए हैं और आउट भी नहीं कर पाए हैं।

करियर

कैसा रहा है भुवनेश्वर का IPL करियर?

भुवनेश्वर ने साल 2011 में PBKS के खिलाफ ही अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 172 मैच में 26.56 की औसत और 7.51 की इकॉनमी से 181 विकेट चटका चुके हैं। वह लीग में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वह 66 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 306 रन भी बना चुके हैं।