IPL 2024: GT की टीम से जुड़े संदीप वारियर का कैसा रहा है टी-20 में प्रदर्शन?
क्या है खबर?
गुजरात टाइटंस (GT) ने बीते बुधवार (20 मार्च) को तेज गेंदबाज संदीप वारियर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए अपनी टीम में शामिल किया।
उन्हें GT ने मोहम्मद शमी की जगह पर अपनी टीम में जोड़ा है। बता दें कि शमी टखने की चोट के कारण लम्बे समय से मैदान से दूर हैं। उनकी हाल ही में सर्जरी हुई थी।
इस बीच GT की टीम में शामिल हुए वारियर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
IPL
IPL में KKR की ओर से खेल चुके हैं वारियर
GT ने वारियर को 50 लाख रुपये में अपने दल में शामिल किया है।
घरेलू क्रिकेट में फिलहाल तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करने वाले वारियर को IPL में 5 मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने 5 मैचों में 2 विकेट चटकाए हैं।
इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
वह 2019 से 2021 तक KKR की टीम के सदस्य रहे। हालांकि, उन्हें लीग में नियमित मौके नहीं मिल सके।
जानकारी
MI और RCB का भी हिस्सा रह चुके हैं वारियर
IPL 2023 में वारियर को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह पर MI ने 50 लाख रुपये देते हुए अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का भी हिस्सा रह चुके हैं।
आंकड़े
भारत की ओर से एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं वारियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वारियर भारत की ओर से एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं। उन्हें 2021 में श्रीलंका दौरे पर कोलम्बो में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मौका मिला था।
उस मैच में उन्होंने अपने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 23 रन दिए थे।
3 मैचों की उस टी-20 सीरीज में भारत के अधिकतर प्रमुख खिलाड़ी मौजूद नहीं थे और शिखर धवन ने टीम की कप्तानी की थी।
आंकड़े
कैसा रहा है वारियर का टी-20 करियर?
वारियर ने 2013 में केरल क्रिकेट टीम की ओर से अपने टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, अब वह तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
32 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने 72 टी-20 मैच खेले हुए हैं, जिसमें 28.04 की औसत और 7.16 की इकॉनमी रेट के साथ 63 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
GT
वारियर GT के दल में इन गेंदबाजों का निभाएंगे साथ
IPL 2022 में खिताब जीतने के बाद GT की टीम IPL 2023 में उपविजेता रही थी।
GT की सफलता में उनका गेंदबाजी विभाग मजबूत पक्ष रहा है। पिछले सीजन में शमी ने सर्वाधिक 28 और मोहित शर्मा ने 27 विकेट लिए थे।
अब शमी की गैरमौजूदगी में वारियर के पास अच्छा मौका हो सकता है।
अब वह मोहित, जोशुआ लिटिल, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, दर्शन नालकंडे और सुशांत मिश्रा के साथ तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।