IPL 2024: हर्षल पटेल ने अपने 100वें मैच में चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 37वें मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। यह उनके IPL करियर का 13वां और GT के खिलाफ पहला 3 विकेट हॉल रहा है। उनकी शानदार गेंदबाजी से GT को आखिर में लगातार झटके तो लगे, लेकिन यह प्रयास टीम के जीत के लिए काफी नहीं था। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही हर्षल की गेंदबाजी?
हर्षल ने 143 रन का पीछा करने उतरी GT को 103 रन के कुल स्कोर पर अजमतुल्लाह उमरजई (13) के रूप में न केवल चौथा झटका दिया, बल्कि मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान (8) और राशिद खान (3) को भी पवेलियन की राह दिखाते हुए मैच में रोमांच भर दिया। हालांकि, आखिरी ओवर में GT में जीत हासिल कर ली। हर्षल ने अपने 3 ओवर में केवल 15 रन खर्च किए।
पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष पर पहुंचे हर्षल
हर्षल अब पर्पल कैप की दौड़ में 13 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह के भी 13 विकेट हैं। हर्षल ने मुस्तफिजुर रहमान, सैम कर्रन (11-11), गेराल्ड कोएत्जी और युजवेंद्र चहल (12-12) को पीछे छोड़ दिया।
हर्षल ने IPL में पूरे किए अपने 100 मैच
हर्षल के लिए यह मैच विशेष उपलब्धि भरा रहा। यह उनके IPL करियर का 100वां मैच था, जिसे उन्होंने 3 विकेट चटकाकर यादगार बना दिया। वह IPL में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 66वें खिलाड़ी हैं। हर्षल ने IPL में 3 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए सर्वाधिक 80 मैचों में 99 विकेट लिए हैं। इसी तरह DC से उन्होंने 12 मैचों में 12 और PBKS से 8 मैचों में 13 विकेट झटके हैं।
कैसा रहा है हर्षल का IPL करियर?
हर्षल ने साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपना IPL करियर शुरू किया था। वह अब तक 100 मैचों की 97 पारियों में 23.79 की औसत और 8 की इकॉनमी से 124 विकेट चटका चुके हैं। इसमें 3 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा है। इसी तरह वह बल्लेबाजी में अब तक 40 पारियों में 237 रन भी अपने नाम कर चुके हैं।