Page Loader
IPL 2024: हर्षल पटेल ने जमाया 'पर्पल कैप' पर कब्जा, बनाया यह खास रिकॉर्ड
हर्षल ने इस संस्करण में लिए 24 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: हर्षल पटेल ने जमाया 'पर्पल कैप' पर कब्जा, बनाया यह खास रिकॉर्ड

May 27, 2024
12:09 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराते हुए अपना तीसरा खिताब जीता। एमए चिदंबर स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH की 113 पर सिमट गई और KKR ने लक्ष्य हासिल किया। इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के हर्षल पटेल ने सर्वाधिक विकेट लेते हुए 'पर्पल कैप' पर कब्जा जमाया। आइए हर्षल के आंकड़ों और उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

हर्षल ने इस संस्करण में लिए 24 विकेट 

IPL 2024 में हर्षल ने 14 मैचों में 19.87 की औसत और 9.73 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा। उनके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती ने 19.14 की औसत और 8.04 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट लिए। मुंबई इंडियंस (MI) के जसप्रीत बुमराह ने 16.80 की औसत के साथ 20 विकेट अपने नाम किए।

रिकॉर्ड

2 टीमों से पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज बने हर्षल 

हर्षल 2 अलग-अलग टीमों के लिए पर्पल कैप हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाए थे। भुवनेश्वर कुमार (2016 और 2017) और पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (2013 और 2015) 2 बार पर्पल कैप हासिल कर चुके हैं। बता दें कि भुवनेश्वर ने SRH की ओर से और ब्रावो ने CSK की ओर से पर्पल कैप जीती थी।

आंकड़े 

हर्षल ने आखिरी 5 ओवरों में लिए 16 विकेट 

हर्षल अपनी गति में मिश्रण करते रहते हैं और इसमें सफल भी हुए हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, हर्षल के 16 विकेट अंतिम 5 ओवरों में आए। इस चरण में उनकी इकॉनमी 10.38 की रही। लीग स्टेज में किसी अन्य गेंदबाज ने आखिरी 5 ओवरों के दौरान 15 विकेट भी नहीं लिए। बुमराह ने आखिरी 5 ओवरों के दौरान 11 विकेट लिए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से भी कम (6.47) रही।

उपलब्धि 

एक सीजन में PBKS की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट 

हर्षल अब PBKS की ओर से किसी एक संस्करण में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में एंड्र्यू टाय की बराबरी की, जिन्होंने 2018 संस्करण में 24 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें कि हर्षल पहली बार PBKS की ओर से खेले थे। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज को PBKS की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में खरीदा था