IPL 2024: हर्षल पटेल ने RCB के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। यह उनके IPL करियर का 15वां और इस संस्करण का चौथा 3 विकेट हॉल रहा। यह उनका RCB के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। उनकी गेंदबाजी के कारण RCB की टीम मैच में 250 का ही स्कोर पार नहीं कर पाई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही हर्षल की गेंदबाजी?
हर्षल ने RCB को 238 रन के कुल स्कोर पर दिनेश कार्तिक (18) के रूप में न केवल 5वां झटका दिया, बल्कि मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। पारी के 20वें ओवर में उन्होंने महिपाल लोमरोर (8) और कैमरून ग्रीन (46) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन खर्च किए।
'पर्पल कैप' की दौड़ में शीर्ष पर पहुंचे हर्षल
हर्षल का IPL 2024 में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह अब तक खेले 12 मैचों में 20 की औसत और 9.75 की इकॉनमी से 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह अब पर्पल कैप की दोड़ में जसप्रीत बुमराह (18) को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस संस्करण में 4 बार 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह 2 बार 2-2 विकेट भी चटका चुके हैं।
कैसा रहा है हर्षल का IPL करियर?
हर्षल ने साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपना IPL करियर शुरू किया था। वह अब तक 104 मैचों की 101 पारियों में 23.45 की औसत और 8.79 की इकॉनमी से 131 विकेट चटका चुके हैं। इसमें 3 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा है। इसी तरह वह बल्लेबाजी में अब तक 41 पारियों में 249 रन भी अपने नाम कर चुके हैं।