
IPL 2024 फाइनल: वेंकटेश अय्यर ने जड़ा इस संस्करण का चौथा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (52*) जड़ा।
यह उनके IPL करियर का 11वां और इस संस्करण में चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 24 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही KKR ने मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर तीसरी बार खिताब जीत लिया।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही वेंकटेश की पारी और साझेदारी?
114 रन का लक्ष्य लेकर उतरी KKR को 11 रन के कुल स्कोर पर सुनील नरेन (6) के रूप में पहला झटका लग गया था।
उसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे वेंकटेश ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
उन्होंने सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई।
वेंकटेश 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
उपलब्धि
वेंकटेश ने IPL प्लेऑफ में जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक
यह वेंकटेश का IPL इतिहास के प्लेऑफ में लगातार चौथा अर्धशतक रहा है। उन्होंने लेंडल सिमंस (3) को पीछे छोड़ दिया है।
वेंकटेश ने अहमदाबाद में खेले गए क्वालीफायर-1 में भी SRH के खिलाफ नाबाद 51 रन की पारी खेली थी।
इससे पहले उन्होंने प्लेऑफ में क्रमश: 50, 55 और 26 रन की पारियां खेली थीं। IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा 7 बार 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है।
करियर
कैसा रहा है वेंकटेश का IPL करियर?
वेंकटेश ने अपने IPL करियर अब तक 50 मैच खेलकर 30 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 1,327 रन बना लिए हैं।
वह 104 के उच्चतम स्कोर के साथ 11 अर्धशतक और 1 शतक भी जमा चुके हैं। उन्होंने 121 चौके और 61 छक्के भी जड़े हैं।
उन्होंने गेंदबाजी में भी 3 विकेट ले रखे हैं। वह भारत की ओर से 2 वनडे मैच में 24 और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 133 रन भी बना चुके हैं।