IPL 2024 फाइनल: आंद्रे रसेल ने SRH के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का 13वां और इस सीजन में दूसरा 3 विकेट हॉल रहा है। उनकी गेंदबाजी के आगे SRH के बल्लेबाज खुलकर शॉट्स नहीं खेल सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। इससे SRH की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।
कैसा रही रसेल की गेंदबाजी?
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी SRH को रसेल ने 62 रन के कुल स्कोर एडेन मार्करम (20) के रूप में 5वां झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद भी उनके बेहतरीन गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने अब्दुल समद (4) और पैट कमिंस (24) को भी अपनी गेंदों में उलझाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। रसेल ने मैच में अपने कोटे के 2.3 ओवर में केवल 19 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
कैसा रहा है रसेल का IPL करियर?
रसेल IPL में 127 मैच की 105 पारियों में 29.22 की औसत और 174.93 की स्ट्राइक रेट से 2,484 रन बना चुके हैं। इसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88* रन का रहा है। वह 170 चौके और 209 छक्के भी जड़ चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 127 पारियों में 23.01 की औसत से 115 विकेट चटकाए हैं। वह 3 बार 4 और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/15 का रहा है।