IPL 2024: PBKS बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 9 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लापुर में होगा।
इस सीजन में पैट कमिंस के नेतृत्व में SRH ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते हैं, जबकि शिखर धवन की अगुआई में PBKS ने भी 4 मुकाबलों में से 2 ही जीत हासिल की है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH का पलड़ा रहा है भारी
PBKS के विरुद्ध SRH का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच IPL में 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच में SRH को जीत मिली है, वहीं PBKS सिर्फ 7 मैच जीतने में कामयाब रही है।
पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें SRH ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड SRH (212) के नाम पर है।
SRH
ऐसा हो सकता है SRH का टीम संयोजन
SRH ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया था।
उस मुकाबले में SRH के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाया था।
SRH अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन।
PBKS
इस संयोजन के साथ उतर सकती है PBKS
PBKS ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।
उस मैच में शशांक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। PBKS की टीम अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
SRH: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी और राहुल त्रिपाठी। PBKS: नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, वैधथ कावेरप्पा और लियाम लिविंगस्टोन।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
क्लासेन ने इस सीजन में अब तक 4 पारियों में 203.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 177 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
धवन ने SRH के विरुद्ध 11 मैचों में 124.66 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 99 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
रबाडा ने IPL 2024 में अब तक 23.50 की औसत के साथ 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और जॉनी बेयरस्टो।
बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ट्रेविस हेड और प्रभसिमरन सिंह।
ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन और एडेन मार्करम (उपकप्तान) .
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और कगिसो रबाडा।
SRH और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 9 अप्रैल को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।