IPL 2024: MI बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 3 मई को होगा।
इस सीजन में KKR ने 6 मैच जीते हैं और 3 मैच हारे हैं। MI के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है।
अब तक MI ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैचों में हार का सामना किया है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
MI का पलड़ा रहा है भारी
KKR के खिलाफ MI का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 32 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 23 में MI ने जीत दर्ज की है और 9 मैच KKR ने जीते हैं।
IPL 2023 में दोनों टीमें सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी, जिसमें MI ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों के बीच मैचों में सर्वोच्च स्कोर KKR (232) ने बनाया है।
MI
ऐसी हो सकती है MI की टीम
MI को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 4 विकेट से शिकस्त मिली थी।
MI को अपने पिछले 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम हर हाल में वापसी करने का प्रयास करेगी।
संभावित एकादश: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।
KKR
इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR की टीम
KKR ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली।
KKR से फिल सॉल्ट और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन में मिचेल स्टार्क ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम उनसे फॉर्म में वापसी की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
MI: ल्यूक वुड, नुवान तुषारा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस और कुमार कार्तिकेय। KKR: अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे और रहमानुल्लाह गुरबाज।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
सॉल्ट ने इस सीजन में 9 मैचों में 49.00 की औसत और 180.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 392 रन बनाए हैं। वह 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
नरेन ने इस सीजन में 182.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 372 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वह 11 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह ने 10 मैचों में 18.28 की औसत और 6.40 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट (उपकप्तान) और ईशान किशन।
बल्लेबाज: तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान) और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और गेराल्ड कोएत्जी।
KKR और MI के बीच होने वाला यह मैच 3 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।