IPL 2024: MI बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में होगा। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 में शिकस्त झेली है, जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI ने अपने 5 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 3 में हार झेली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
MI का पलड़ा रहा है भारी
CSK के खिलाफ मुकाबलों में MI का पलड़ा भारी रहा है। IPL में अब तक दोनों टीमें कुल 36 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 20 में MI ने जीत दर्ज की है और 16 मैच CSK ने अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों में CSK ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत में सर्वोच्च स्कोर CSK (219) ने बनाया है।
ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन
CSK ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया था। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए उस मैच में CSK की कसी हुई गेंदबाजी के सामने KKR की टीम 137/9 का स्कोर ही बना सकी थी। ऐसी ही गेंदबाजी टीम आगे भी करना चाहेगी। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षाना।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम
MI ने इस सीजन की शुरुआत में लगातार 3 हार झेली थी और इसके बाद अगले 2 मैच में उन्हें जीत मिली है। अपने पिछले मुकाबले में MI ने RCB को 7 विकेट से हराया था। MI के प्रमुख बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे वह आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
CSK: शिवम दुबे, मोईन अली, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर और दीपक चाहर। MI: आकाश मधवाल, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा और पीयूष चावला।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL 2024 में शिवम ने 5 पारियों में 44.00 की औसत और 160.00 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए। बुमराह ने अपने पिछले मैच में 5 विकेट चटकाए थे। वह मौजूदा सीजन में अब तक 11.90 की औसत और 5.95 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट ले चुके हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर ने 4 मैचों में 14.22 की औसत और 8.00 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट चटकाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या और रोमारियो शेफर्ड। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान और गेराल्ड कोएत्जी। MI और CSK के बीच होने वाला यह मैच 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।