
IPL 2024: KKR बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 23 मार्च को होगा।
पिछले सीजन में SRH ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और अपने 14 में से सिर्फ 4 मैच में जीत दर्ज की थी।
अब ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की कप्तानी में SRH अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
KKR का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 25 मैचों में आमने-सामने हुई है, इसमें से 16 मैच KKR ने जीते हैं, जबकि 9 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं।
IPL 2023 में, दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज की थी।
बता दें कि KKR ने SRH के खिलाफ अपने पिछले 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है।
SRH
ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग इलेवन
SRH का बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन पर निर्भर करेगा।
वाशिंगटन सुंदर और कमिंस जैसे ऑलराउंडर से टीम को मजबूती मिलेगी।
अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा उमरान मलिक की जोड़ी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेगी।
संभावित एकादश: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येंसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
KKR
इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR
KKR के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इस समय पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह इस मैच में नहीं खेल पायेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में नितीश राणा टीम की कमान संभाल सकते हैं।
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और सुयश शर्मा।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रसेल ने IPL में 96 विकेट लिए हुए हैं। वह अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। रसेल (195) KKR के लिए 200 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
कमिंस को टूर्नामेंट में 50 शिकार पूरे करने के लिए 5 विकेट की जरूरत है।
भुवनेश्वर ने IPL इतिहास में अब तक 170 विकेट लिए हुए हैं। वह अमित मिश्रा (173) को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान) और रहमानुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, रिंकू सिंह, नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी।
ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम (उपकप्तान) और आंद्रे रसेल।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार।
SRH और KKR के बीच होने वाला यह मैच 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।