Page Loader
IPL 2024: KKR बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
29 अप्रैल को DC से भिड़ेगी KKR की टीम (तस्वीर: एक्स/@KKRiders)

IPL 2024: KKR बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 28, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 29 अप्रैल (सोमवार) को ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा। इस सीजन में KKR ने अब तक 5 मैच जीते हैं और 3 में शिकस्त झेली है। इसी तरह DC ने अपने 10 में से 5 मैच जीते हैं और इतने में ही हार का सामना किया है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

DC के खिलाफ KKR ने जीते हैं ज्यादा मैच 

KKR और DC के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान DC को 15 मैच में जीत मिली है। KKR ने 17 मैच अपने नाम किए हैं। इस बीच 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में KKR ने 106 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, इसे DC ने अपने नाम किया था।

प्लेइंग इलेवन 

ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग इलेवन

DC ने अपने पिछले मैच में MI के खिलाफ 257/4 का स्कोर बनाया था। उस मैच में DC की टीम जैक फ्रेजर-मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल की नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी थी, जिन्होंने शतकीय साझेदारी की थी। अगले मैच में भी DC इसी जोड़ी के साथ अपनी पारी की शुरुआत कर सकती है। संभावित एकादश: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार और खलील अहमद

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR की टीम 

KKR के फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने इस सीजन में अब तक कमाल किया है। पिछले मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया था। ये जोड़ी एक बार फिर विपक्षी गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी करना चाहेंगी। KKR अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: फिलप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

DC: रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई और पृथ्वी शॉKKR: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा और रहमानुल्लाह गुरबाज।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

मौजूदा सीजन में मैक्गर्क 5 मैचों में 49.40 की औसत और 237.50 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। DC के कप्तान पंत IPL 2024 में अब तक 46.37 की औसत और 160.60 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। नरेन गेंदबाजी में अब तक गेंदबाजी में 6.96 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं और बल्ले से 357 रन बना चुके हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो  

विकेटकीपर: फिलिप साल्ट और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: ट्रिस्टन स्टब्स, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और जैक फ्रेजर-मैक्गर्क (उपकप्तान). ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान) और आंद्रे रसेलगेंदबाज: खलील अहमद, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती। DC और KKR के बीच होने वाला यह मैच 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।