IPL 2024: DC बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 31 मार्च (रविवार) को होगा। CSK ने अपने शुरुआती सीजन के दोनों मैचों को जीतते हुए अपने अभियान का जोरदार आगाज किया है, जबकि DC को अपने दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में DC की टीम के सामने CSK की जीत की हैट्रिक को रोकने की चुनौती होगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
CSK का पलड़ा रहा है भारी
DC के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 मैच में CSK को जीत मिली है और 10 मुकाबले DC ने अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन दोनों टीमें 2 मैचों में आपस में भिड़ी थी और दोनों मैच CSK ने अपने नाम किए थे। दिलचस्प रूप से DC ने इस टीम के विरुद्ध अपनी पिछली जीत 2021 में दर्ज की थी।
इस टीम के साथ उतर सकती है DC की टीम
अब तक दोनों मैचों में कप्तान ऋषभ पंत उपयोगी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। शीर्षक्रम में DC ने रिकी भुई को मौका दिया और वह अपने दोनों मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। उनके स्थान पर पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया, खलील अहमद और मुकेश कुमार।
ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन
CSK को पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआती दिलाई थी। अब तक दोनों मैचों में CSK की बल्लेबाजी संतुलित नजर आई है। जीत कर आई हुई CSK की टीम में बदलाव की ज्यादा संभावना नहीं दिखती। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
DC: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र और शाई होप। CSK: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर और मोईन अली।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
रहमान ने IPL 2024 में 9.83 की गेंदबाजी औसत के साथ 6 विकेट लिए हैं। दुबे इस समय बल्ले से जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस ऑलराउंडर ने पिछली 2 पारियों में 166.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 85 रन बनाए हैं। वार्नर ने CSK के विरुद्ध अब तक 20 मैचों में 32.2 की औसत और 131.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 644 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, शिवम दुबे (उपकप्तान) और डेविड वार्नर। ऑलराउंडर्स: डेरिल मिचेल, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: कुलदीप यादव, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान। DC और CSK के बीच होने वाला यह मैच 31 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।