Page Loader
IPL 2024: PBKS बनाम CSK की धर्मशाला स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम रिपोर्ट
धर्मशाला स्टेडियम में होगी PBKS बनाम CSK की भिड़ंत

IPL 2024: PBKS बनाम CSK की धर्मशाला स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम रिपोर्ट

May 04, 2024
05:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से रविवार (5 मई) को होना है। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह PBKS का दूसरा घरेलू मैदान है, जहां पर इस सीजन के 2 मैच खेले जाएंगे। इस संस्करण में यहां पहली बार कोई मैच होने जा रहा है। ऐसे में आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

कैसा रहता है धर्मशाला की पिच का मिजाज?

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच हरियाणा के भिवानी से मंगवाई गई काली मिट्‌टी से तैयार की गई है। इस मिट्‌टी में बालू की मात्रा न के बराबर होती है। इसके चलते पिचों पर गति और उछाल दोनों मिलता है। यहां आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं। इसी तरह तेजी और अच्छा उछाल होने से टिकने के बाद बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं।

जानकारी

बारिश डाल सकती है मैच में खलल

एक्यूवेदर के मुताबिक, 5 मई को धर्मशाला में मौसम सुहावना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 3:30 बजे होगी। बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है।

आंकड़े

स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 11 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन और दूसरी पारी का 170 रन है। यहां उच्चतम स्कोर PBKS (232/2 बनाम RCB, 2011) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर PBKS (116 बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2011) के नाम ही दर्ज है।

प्रदर्शन

इस मैदान पर कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

धर्मशाला में स्थित इस स्टेडियम का निर्माण साल 2003 में हुआ था। यहां 23,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं। यहां 2 टेस्ट, 9 वनडे और 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। CSK ने यहां अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में उसे जीत और 1 मैच में हार मिली है। PBKS ने यहां कुल 11 मुकाबले खेले हैं। 5 मैच में उसे जीत और 6 मैच में टीम को हार मिली है।