IPL 2024: CSK ने GT को 63 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में GT की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 143/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
CSK ने दर्ज की आसान जीत
CSK को रुतुराज गायकवाड़ (46) और रचिन रविंद्र (46) की सलामी जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद मध्यक्रम में शिवम दुबे (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली और CSK का स्कोर 200 के पार पहुंचा। जवाब में GT ने 34 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद भी CSK की उम्दा गेंदबाजी के चलते GT लक्ष्य से दूर रह गई। GT से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।
रचिन रविंद्र अपने पहले अर्धशतक से चूके
IPL में अपना सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे रविंद्र ने जोरदार पारी खेली। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। वह अपने IPL करियर के पहले अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 20 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से CSK ने पॉवरप्ले ओवर्स में 69/1 का स्कोर बनाया।
दुबे ने लगाया अपने IPL करियर का 7वां अर्धशतक
जब CSK ने 104 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब दुबे क्रीज पर आए। उन्होंने विपक्षी स्पिनर साई किशोर के खिलाफ शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। स्पिनरों की खूब पिटाई करने वाले इस ऑलराउंडर ने तेज गेंदबाजों की भी जमकर खबर ली और 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वह 23 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
साहा ने तीसरी बार किसी मैच में की 2 स्टम्पिंग
रिद्धिमान साहा ने अपने विकेटकीपिंग करते हुए 2 स्टम्पिंग की। यह तीसरा मौका है, जब साहा ने IPL के किसी एक मैच में 2 स्टम्पिंग की है। इससे पहले उन्होंने 2017 (PBKS से) और 2022 में भी 2-2 स्टम्पिंग की हैं।
तुषार देशपांडे ने पूरे किए अपने 100 टी-20 विकेट
CSK से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए और इस बीच उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने 5.20 की इकॉनमी रेट से अजमतुल्लाह उमरजई और डेविड मिलर के विकेट चटकाए। उन्होंने IPL करियर में 25 मैच खेले हैं, जिसमें 32.85 की औसत से कुल 27 विकेट लिए हुए हैं। देशपांडे के अलावा दीपक चाहर ने भी 2 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 27 विकेट लिए।
CSK ने 29वीं बार बनाया 200 से अधिक रन का स्कोर
CSK ने IPL में सर्वाधिक 29 बार 200 से अधिक रन का स्कोर किया है। उनके बाद RCB ने 24 और MI ने 21 बार लीग में 200 से अधिक रन का स्कोर दर्ज किया है।