IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका, मथीशा पथिराना वापस लौटेंगे श्रीलंका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए मशक्कत कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को अभी भी राहत नहीं मिली है और उन्होंने रिकवरी के लिए श्रीलंका वापस लौटने का निर्णय किया है। CSK टीम प्रबंधन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस मामले की जानकारी दी है। आइए मामले से जुड़ी पूरी खबर जानते हैं।
CSK ने क्या जारी किया है बयान?
CSK प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में वह आगे की रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे। CSK के प्रबंधन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।' बता दें कि पथिराना चोट की वजह से पिछला मैच भी नहीं खेल पाए और आज भी वह मैदान पर नहीं उतरे हैं।
इस संस्करण में शानदार रहा है पथिराना का प्रदर्शन
पथिराना के लिए IPL में अब तक का सीजन शानदार गुजरा है। उन्होंने 6 मैच में गेंदबाजी करते हुए 7.68 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए हैं। उनकी गेंदबाजी के कारण ही CSK की टीम कुछ मैच जीतने में कामयाब रही है।
कैसा रहा है पथिराना का IPL करियर?
पथिराना पहली बार IPL 2022 में CSK से 2 मैच खेले थे, जिसमें वह 2 विकेट लेने में सफल रहे थे। वह अब तक 20 मैचों में 7.88 की औसत से 34 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 विकेट का रहा है। I PL 2023 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसे के कारण उन्हें 12 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे। वह CSK के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।