IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सिर्फ 6 खिलाड़ियों को खरीदा था।
अपने शुरुआती 2 सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली LSG ने अपने दल में ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए और अपने प्रमुख खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था। हाल ही में LSG ने वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ को अपने साथ शामिल किया है।
आइए LSG के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाज
LSG के दल में मौजूद हैं ये तेज गेंदबाज
LSG ने आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था। इसके अलावा मार्क वुड भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में आगामी सीजन में अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक LSG की तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे।
भारतीय तेज गेंदबाजों में यश ठाकुर, शिवम मावी और मोहसिन खान LSG का हिस्सा हैं। वुड की जगह पर टीम में शामिल किए गए जोसेफ पर भी सबकी नजरें होंगी।
इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस और युद्धवीर सिंह चरक अन्य विकल्प होंगे।
मावी
मावी पर LSG ने लगाया था बड़ा दांव
शिवम मावी को LSG ने 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये तय किया था।
वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे, लेकिन कोई मैच नहीं खेले थे।
इससे पहले वह लम्बे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे।
मावी ने अपने IPL करियर में अब तक 32 मैचों में 31.40 की औसत और 8.71 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
नवीन और स्टोइनिस के कैसे है आंकड़े?
नवीन ने IPL में अब तक 8 मैचों में 19.91 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। इनमें से 6 विकेट उन्होंने डेथ ओवरों (16-20) में चटकाए हैं। उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट में 189 विकेट लिए हैं।
स्टोइनिस ने IPL में 29.44 की औसत से 39 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पावरप्ले, मिडिल ओवरों (7-15) और डेथ ओवरों में क्रमशः 7, 17 और 15 विकेट लिए हैं।
स्टोइनिस ने अपने टी-20 करियर में 26.56 की औसत से 123 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
अनकैप्ड गेंदबाजों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
मोहसिन ने IPL में 17.88 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। इसमें से 8 विकेट उन्होंने डेथ ओवरों में लिए हैं।
कुल मिलाकर टी-20 में उन्होंने 17.26 की औसत से 61 विकेट लिए हैं।
ठाकुर ने IPL में 13 विकेट लिए हैं, जिसमें से 8 उन्होंने डेथ ओवरों में चटकाए हैं। अपने टी-20 करियर में उन्होंने 15.89 की औसत से 68 विकेट लिए हैं।
IPL में 3 विकेट लेने वाले चरक ने टी-20 में कुल 17 विकेट लिए हैं।
जोसेफ
जोसेफ को नहीं है टी-20 क्रिकेट का अनुभव
24 वर्षीय इस युवा तेज गेंदबाज ने सिर्फ 2 टी-20 मैच खेले हुए हैं, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका है।
जोसेफ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद चर्चा का केंद्र बने थे।
जोसेफ ने गाबा में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच जीता था।
पोल