IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन आक्रमण और आंकड़ों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी। आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले से करेगी। KKR ने आखिरी बार 2014 में खिताब जीता था और इस बार टीम श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अपने तीसरे खिताब की तलाश करेगी। इस बीच KKR की टीम में मौजूद स्पिन गेंदबाजों और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
KKR के दल में हैं ये स्पिन विकल्प
वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के रूप में टीम के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। KKR का घरेलू मैदान ईडन गार्डन स्पिन गेंदबाजी में सहायता करता है और ऐसे में लेग स्पिनर सुयश शर्मा को तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल किया जा सकता है। बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय एक अन्य विकल्प हैं। इस बीच KKR ने नीलामी में अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी शामिल किया है।
KKR से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं नरेन
2012 से KKR का हिस्सा रहे नरेन ने लीग में अब तक 25.78 की औसत के साथ 163 विकेट लिए हैं। वह KKR से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, उनके 67 विकेट मिडिल ओवरों (7-15) में 6.36 की इकॉनमी रेट के साथ आए हैं। पावरप्ले में उनके नाम 6.69 की इकॉनमी से 26 विकेट हैं। उन्होंने डेथ ओवरों में 7.42 की इकॉनमी रेट के साथ 70 विकेट अपने नाम किए हैं।
KKR के लिए 61 विकेट ले चुके हैं चक्रवर्ती
चक्रवर्ती ने अपने IPL करियर में 25.81 की औसत और 7.45 की इकॉनमी रेट से 62 विकेट चटकाए हैं। KKR की ओर से खेलते हुए 61 विकेट चटकाए हैं, जिसमें से 40 विकेट उन्होंने मिडिल ओवरों में 7.19 की इकॉनमी रेट लिए हैं। पॉवरप्ले में उनके 7.67 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट और डेथ ओवरों में 8.38 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 25.63 की औसत से 77 विकेट हैं।
कैसे हैं सुयश और अनुकूल के आंकड़े?
सुयश ने पिछले साल IPL में डेब्यू करते हुए प्रभावित किया था। उन्होंने 8.23 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए। कुल मिलाकर उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 16.10 की औसत से 28 विकेट हैं। 20 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में दिल्ली के जोरदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4.64 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए थे। बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल ने 7 IPL मैचों में 26.20 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।
टी-20 क्रिकेट में 250 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं मुजीब
मुजीब ने IPL में अब तक 19 विकेट लिए हैं। हालांकि, उनका टी-20 क्रिकेट करियर शानदार रहा है। विश्व की तमाम लीग में हिस्सा लेने वाले मुजीब ने टी-20 क्रिकेट में 240 मैच खेले हैं, जिसमें 23.81 की औसत से 256 विकेट लिए हैं। दिलचस्प रूप से उनका इकॉनमी रेट 7 से कम (6.76) रहा है। क्रिकइंफो के अनुसार, वह मिडिल ओवरों और पॉवरप्ले में 100-100 से अधिक ले चुके हैं।