IPL 2023: गुजरात जायंट्स के 5 अहम खिलाड़ी, मैच का पासा पलटने की रखते हैं काबिलियत
गुजरात जायंट्स (GT) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले ही सीजन (2022) में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। राजस्थान रॉयल्स (RR) के बाद गुजरात ऐसी दूसरी टीम है जिसने पहले ही संस्करण में खिताबी जीत हासिल की। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम एक बार अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो इस बार टीम को मजबूत करते नजर आएंगे।
कप्तान हार्दिक पांड्या हैं टीम की सबसे बड़ी पूंजी
गुजरात की सबसे बड़ी पूंजी उसके कप्तान हार्दिक ही हैं। उन्होंने जिस काबिलियत के साथ पिछले सीजन में टीम की कमान संभाली वह काफी प्रेरणादायी रहा। हार्दिक अपनी तूफानी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के दम पर टीम के लिए फिर ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। निचले क्रम पर तेजी से रन बनाने के अलावा वह छठे गेंदबाज की भूमिका भी बखूबी निभा सकते हैं। IPL में उन्होंने 107 मैचों में 1,963 रन बनाए हैं और 50 विकेट लिए हैं।
विरोधियों के हौंसले पस्त करेंगे गिल
शुभमन गिल ने अपने छोटे से करियर में ही अपने बल्लेबाजी कौशल से काफी प्रभावित किया है। गिल सीमित ओवर क्रिकेट में जो भूमिका भारतीय टीम के लिए निभा रहे हैं वैसी ही IPL में गुजरात के लिए निभा रहे हैं। गिल कलात्मक शैली और पावरफुल शॉट्स के साथ जरिए टीम के बेहतर शुरुआत देते हैं। गुजरात को उनसे ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गिल (1,900) इस बार लीग में अपने 2,000 रन पूरे करने के करीब हैं।
राशिद की फिरकी खोलेगी गुजरात के लिए जीत का दरवाजा
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अपनी फिरकी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को उखाड़ने का माद्दा रखते हैं। पिछले साल गुजरात को चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। अब एक बार फिर वह गेंदबाजी की बागडोर संभालते हुए टीम की आगे ले जा सकते हैं। राशिद के तिलिस्म को तोड़ पाना सभी टीमों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। पिछले संस्करण में उन्होंने 6.60 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए थे।
डेविड मिलर किसी भी वक्त बदल सकते हैं मैच का पासा
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर विश्व क्रिकेट के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं जो कुछ गेंदों में ही पूरे मैच का नक्शा बदल सकते हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए मिलर गुजरात को एक बार फिर से मजबूत करते हुए दिखाई देंगे। मिलर 2,500 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 45 रन दूर हैं। मिलर ने पिछले साल IPL के 16 मैच खेलते हुए में 68.71 की औसत और 122.73 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए थे।
मोहम्मद शमी की गति से पार पाना बल्लेबाजों के लिए चुनौती
गुजरात आगामी सीजन में अपनी पिछली सफलता को दोहराना है तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। शमी ने उम्र को चुनौती देते हुए अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम किया है और वह टीम के एक प्रमुख हथियार के रूप में स्थापित हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 16 मैच में 24.40 की औसत और 8.00 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए थे। एक बार फिर उनकी कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी।
ऐसा है गुजरात का पूरा दल
गुजरात टीम एक बार खिताबी दावेदार के रूप में मैदान में उतरेगी। गुजरात जायंट्स का पूरा दल इस प्रकार है: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), यश दयाल , प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।