IPL 2023: अब तक ये खिलाड़ी चोट और अन्य कारणों से हो चुके हैं बाहर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। एक ओर सभी टीमें इस लीग में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें खिलाड़ियों की चोट और अनुपलब्धता ने परेशान कर रखा है।
इस परेशानी से टीमों के समीकरण और रणनीति प्रभावित हो रही है।
आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो इस बार IPL में विभिन्न कारणों से नहीं खेल पाएंगे।
रिपोर्ट
बुमराह और रिचर्डसन के रूप में मुंबई को लगे दो बड़े झटके
लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) को आयोजन से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झे रिचर्डसन चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं।
बुमराह पीठ की चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं और उनकी रिकवरी में काफी वक्त लगने वाला है। जबकि रिचर्डसन को बिग बैश लीग (BBL) में एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी।
रिपोर्ट
RCB के लिए नहीं खेल पाएंगे जैक्स, ब्रेसवेल करेंगे भरपाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम भी खिलाड़ियों को चोट से अछूती नहीं रह पाई है।
फ्रेंचाइजी ने पिछली नीलामी में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब यह खिलाड़ी दल का हिस्सा नहीं होगा।
जैक्स को हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें आगामी लीग से बाहर होना पड़ा। संतोषजनक बात ये है कि फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर माइकल ब्रेसवेल को चुना है।
रिपोर्ट
खिलाड़ियों की चोटों से दिल्ली कैपिटल्स सबसे ज्यादा प्रभावित
खिलाड़ियों की चोट अगर कोई टीम सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है तो वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) है। नियमित कप्तान ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल होने के चलते अगला सीजन नहीं खेलेंगे।
इसके अलावा तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान भी फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं।
नोर्खिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमर में खिंचाव आया था। दूसरी ओर सरफराज उंगली की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है।
रिपोर्ट
जैमीसन के बाहर होने से चेन्नई का बिगड़ा समीकरण
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 IPL खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) भी खिलाड़ियों की चोट से परेशान है।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। फ्रेंचाइजी अभी तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाई है।
इसके अलावा इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के घुटनों में दर्द है। हालांकि, IPL 2023 में उनकी भागीदारी की पुष्टि हो चुकी है इससे टीम ने कुछ राहत की सांस ली है।
रिपोर्ट
कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट से परेशान KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर चिंतित है। अय्यर पीठ की चोट से परेशान हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट और उसके बाद वनडे सीरीज से उन्हें चोट के चलते बाहर होना पड़ा था।
IPL 2023 में अय्यर की फिटनेस और उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई ठोस अपडेट सामने नहीं आया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो वह आगामी सीजन के ज्यादातर मैच नहीं खेल पाएंगे।
रिपोर्ट
पंजाब को नहीं मिलेगी बेयरस्टो की सेवाएं
पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ा झटका तब लगा जब विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के IPL 2023 से बाहर होने की पुष्टि हुई।
बेयरस्टो के पैर में चोट है जिसके चलते वह खेलने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें पिछले साल सितंबर में गोल्फ खेलते समय चोट लगी थी।
उन्हें ठीक होने में फिलहाल और वक्त लग सकता है। बेयरस्टो IPL के बाद आयोजित होने वाली एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
जानकारी
प्रसिद्ध कृष्णा के नहीं खेलने से राजस्थान को होगा बड़ा नुकसान
राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर इंजरी के कारण IPL 2023 से पहले ही बाहर हो चुके हैं। चिंताजनक बात ये है कि राजस्थान अभी तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाई है ऐसे में टीम का अभियान प्रभावित हो सकता है।