IPL 2023: SRH ने MI के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 24वें मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
MI ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 2 में हार मिली है। SRH ने भी 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं।
मैच से जुड़ी जानकारी को जानते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
SRH के इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डगर और उमरान मलिक। MI के इम्पैक्ट प्लेयर: राइली मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, कार्तिकेय सिंह, शम्स मुलानी और विष्णु विनोद।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी की रही है आपसी भिड़ंत
इतिहास की बात करें तो IPL में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
अब तक दोनों टीमें कुल 19 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से MI को 10 मुकाबलों में जीत मिली है तो वहीं SRH ने 9 मैच अपने नाम किए हैं।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेला गया था, जिसमें SRH ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
स्टेडियम
कैसा है पिच का मिजाज?
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। गेंदबाजों के लिए यहां कुछ खास मदद नहीं होती है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं, ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके।
इस सीजन में अब तक यहां पर खेले गए 2 मैचों में 1 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है।
अंक तालिका
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति?
रोहित की कप्तानी वाली MI इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
एडेन मार्करम के नेतृत्व वाली SRH फिलहाल नौवें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला अंक तालिका की निचली टीमों के बीच होने वाला है।
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 4 जीत के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
इसके बाद अन्य टीमें क्रमशः लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) है।