IPL 2023: SRH के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 52वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। RR ने लीग की शुरुआत को काफी अच्छी की थी, लेकिन बाद में टीम जीत की पटरी से उतर गई। दूसरी ओर SRH टीम 9 मैचों के बाद अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। SRH की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को येन्सन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
RR के इम्पैक्ट प्लेयर: एडम जैम्पा, ओबैद मैकॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग और जेसन होल्डर। SRH के इम्पैक्ट प्लेयर: सनवीर सिंह, नितीश कुमार शेट्टी, हैरी ब्रुक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 17 बार आमना-सामना हुआ है। RR ने इनमें से 9 मैचों में बाजी मारी है, जबकि 8 मैचों में SRH का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में एक बार भिड़ंत हो चुकी है। उस मुकाबले को RR ने 72 रन से जीता था। खास बात ये है कि दोनों टीमों ने ही अपने-अपने पिछले 5 मैचों में से 4-4 हारे हैं।
IPL में सवाई मानसिंह स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 50 IPL मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 33 मैच जीते हैं। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर (202/5, RR 2023) और न्यूनतम स्कोर (92, MI 2013) ने बनाया था। मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी अजिंक्य रहाणे (105* बनाम DC, 2019) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सोहेल तनवीर (6/14, बनाम CSK, 2008) ने की थी।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और इनमें से 5 जीते हैं और 5 हारे हैं। टीम की नेट रन रेट (NRR) +0.448 का है। एडेन मार्करम की कप्तानी वाली SRH अंक तालिका में 10वें नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और इनमें से 3 जीते हैं और 6 हारे हैं। टीम की NRR -0.540 का है।